रांची, मई 23 -- कर्रा, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत शुक्रवार को कर्रा प्रखंड में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया, प्रमुख अंजनी मिंज सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे। बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि योजना की अवधि पांच वर्षों की है, जिसके अंतर्गत सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका जैसे बुनियादी क्षेत्रों में काम किया जाएगा। उन्होंने डूमरगड़ी, करता, गोविंदपुरी और लोधमा पंचायत के मुखियाओं को निर्देश दिया कि वे पंचायत स्तर पर बैठक कर आवश्यक योजनाएं तैयार करें, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के जीवन स्तर में सुधार...