रांची, दिसम्बर 11 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के बिलसिरिंग जंगल में एक जून को बरामद शव जिसकी पहचान डूमरगड़ी निवासी अमरदीप गोप के रूप में हुई थी, उस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अर्जुन मुंडा उर्फ 'बंबइया'(चचेरा बहनोई) को बुधवार को डूमरगड़ी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त बाइक, आधार कार्ड, पहचान पत्र, चार मोबाइल, पांच सिम कार्ड और मृतक का एटीएम कार्ड जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित तोरपा, बेड़ो, लापुंग और कर्रा थाने में कुल आठ मामले लंबित हैं। एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अमरदीप की चचेरी बहन की शादी अर्जुन उर्फ बंबइया से हुई थी। इसी दौरान बंबइया का अमरदीप की सगी बहन से अवैध संबंध ब...