रांची, दिसम्बर 13 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र से अपहृत दो लोगों को पुलिस ने जानकारी मिलने के छह घंटे के अंदर मोबाइल लोकेशन के आधार पर रोडो जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में मकबूल मियां (लिमडा बड़काटोली), राजेश्वर गोप उर्फ राजू गोप (जोरको), सुखू मुंडा और शशि दास (दोनों सुवारी जलटंडा), श्याम सिंह (गजूटोली) तथा सुनील मुंडा (जलटंडा पाहनटोली) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो, स्कूटी, बाइक और पांच मोबाइल, सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि एसपी मनीष टोप्पो को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल ...