रांची, अप्रैल 1 -- कर्रा, प्रतिनिधि। सरना जागृति विकास मंच कर्रा के तत्वावधान में मंगलवार को धूमधाम से प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह सह सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सरना स्थल कर्रा में सरहुल मिलन समारोह में सैकड़ों गांव के लोग परम्परागत वेशभूषा ढोल, नगाड़ा, मांदर व अपने-अपने खोड़हा मंडली साथ पहुंचे। जहां सरना जागृति विकास मंच की अगुवाई में विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस कर्रा सरना स्थल से कर्रा-खूंटी मुख्य सड़क से होते हुए मिशन मोड़, डाकघर, कर्रा थाना चौक से प्रखंड मुख्यालय पहुंची। जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बाद पुनः थाना चौक होते हुए मस्जिद चौक, पोस्ट ऑफिस रोड से सरना स्थल तक परम्परागत सांस्कृतिक नृत्य करते पहुंची। जहां सभी खोड़हा मंडली ने बारी-बारी से अपना खोड़हा नृत्य प्रस्तुत किया। तदोपरांत सभी ...