रांची, नवम्बर 6 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालयों के रसोइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी स्मिता नगेशिया उपस्थित थीं। इस अवसर पर बीडीओ स्मिता नगेसिया ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार आज प्रतियोगिता में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन तैयार किया गया है, उसी तरह विद्यालयों में प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन परोसा जाना चाहिए, ताकि बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास सुनिश्चित हो सके। प्रतियोगिता के सफल संचालन में बीईईओ सुजीत कुमार पाढ़ी, प्रेमलता कुमारी, कमला प्रभा...