रांची, सितम्बर 27 -- कर्रा, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार को कर्रा प्रखंड के 12 गांवों में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 169 गांव चिन्हित किए गए हैं। प्रथम चरण में कुदलूम, जरिया, सावड़ा, सुनगी, जलटंडा, कसिरा, डहकेला, होचोर, बिचागढ़ा, बान्दु, चलटान्डू और लिमड़ा गांव में सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से आदि जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव, भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश कुमार, पशुपालन पदाधिकारी, जेई राकेश यादव समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...