रांची, सितम्बर 29 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना पुलिस ने सोमवार की संध्या थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में भव्य फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर कर्रा चौक, शिवालय, कर्रा बस्ती, मस्जिद चौक, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महतो टोली पंडाल होते हुए पुनः कर्रा थाना पहुंचा। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने आमजन को यह संदेश दिया कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सभी समुदाय शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहेगा, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पर्व का आनंद ले सकें। थाना प्रभारी ने लोगों से...