रांची, सितम्बर 16 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बमरजा पंचायत अंतर्गत पहाड़टोली गांव में मंगलवार को जिउतिया पर्व धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा और प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख बसंत सिंह मुंडा शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने व्रतधारी माताओं से आशीर्वाद लिया और त्यौहार की खुशियां साझा कीं। युवाओं को संबोधित करते हुए अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि जैसे माताएं संतानों की दीर्घायु और उन्नति के लिए व्रत रखती हैं, वैसे ही युवाओं को भी समाज के उत्थान के लिए त्याग और समर्पण की भावना से आगे आना चाहिए। मौके पर अलेस्टेयर बोदरा ने बिरसा युवा विकास क्लब के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप जर्सी सेट भी भेंट किया। इस अवसर पर महादेव मुंडा, मंगल मुंडा, भरत मुंडा, गोपाल मुंडा, रुवेन मुंडा, आसमान मुंडा, विनोद मुंडा...