रांची, सितम्बर 22 -- कर्रा। कर्रा थाना क्षेत्र के सहिलौंग-सेताहुरू गांव के बीच मुख्य सड़क किनारे सोमवार को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सबसे पहले ग्रामीणों ने शव देखा और इसकी सूचना तुरंत कर्रा पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे कर्रा थाना लाया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...