रांची, नवम्बर 24 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सुनगी पंचायत मुख्यालय भवन में सोमवार को आपकी योजना-आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कर्रा प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया, जिला कृषि पदाधिकारी, पंचायत मुखिया विनोद भेंगरा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं और प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन देकर अपने कार्यों का निष्पादन कराया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता को गांव और पंचायत स्तर पर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि लोगों को अनावश्यक दौड़-धूप न करनी पड़े। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे शिविरों का लाभ हर व्यक्ति उठाए। मौके पर 20 सूत्री उपा...