रांची, अप्रैल 14 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के बमरजा पंचायत अंतर्गत सरदुल्ला गांव में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 80 परिवार अंधेरे में जीवन यापन को मजबूर हैं। यह गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है, जिससे रात के अंधेरे में लोगों में दहशत का माहौल है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। पंचायत मुखिया अनुप कुजूर ने बताया कि विभाग को लिखित व मौखिक रूप से सूचना दी गई है, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द नया 63 केवी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो ग्रामीणों संग उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...