रांची, नवम्बर 25 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के लिमड़ा, लारता और उडिकेल पंचायत भवन में मंगलवार को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रमाणपत्र, पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य कार्यों के निष्पादन हेतु आवेदन जमा करने पहुंचे। शिविर में कर्रा वीडियो स्मिता नगेशिया, सीओ, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राहुल केसरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेख फिरोज एवं जेएमएम के वरिष्ठ नेता बिनोद उरांव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेशिया ने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर त्वरित सेवा उपलब्ध कराना है, ताकि लो...