रांची, अप्रैल 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत महतो टोली गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर यज्ञ की पवित्र अग्नि में आहुतियां अर्पित कीं और विश्व शांति एवं जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति कुंज, हरिद्वार से पधारे परिव्राजक चंदन मोदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं देव पूजन, सर्वतोभद्र पूजन के साथ हुई। यज्ञ मंडप में वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। युगगायक अमित किरण द्वारा प्रस्तुत प्रेरणास्पद भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। "होता है सारे विश्व का कल्याण यज्ञ से." जैसे गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। चंदन मोदी ने अपने प्रवचन में यज्ञ की महत्ता पर प...