रांची, नवम्बर 19 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा-कामडारा मुख्य मार्ग पर स्थित जरियागढ़ थाना के समीप डेडम टोली नाला के पास बुधवार की सुबह एक लकड़बाघा मृत अवस्था में पड़ा मिला। जंगल से सटे इस मार्ग पर गुजर रहे ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़े वन्यजीव के संबंध में समाजसेवी सह पंचायत सहायक हरेंद्र लोहरा को दी। उन्होंने तत्काल वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वनरक्षी राकेश कुमार, ओमप्रकाश और अनिल मांझी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि शव दो से तीन दिन पुराना था और बदबू आने लगी थी। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया कि लकड़बाघा की मौत किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुई होगी, क्योंकि शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। शव की खराब स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने पोस्टमार्टम कराना संभव नहीं समझा। टीम ने सुरक्षा ...