रांची, मई 25 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जरियागढ़ पंचायत के चुरले गांव में शनिवार की रात व रविवार सुबह चुरले सरना समिति द्वारा झंडागड़ी सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि तोरपा विधानसभा विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित थे। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष कि भांति सरना स्थल गांव के बंधन पाहन द्वारा विधि विधान के साथ सरना में पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने प्रार्थना सभा सरना में जल चढ़ाया। कार्यक्रम में विधायक सुदीप गुडिया ने आदिवासी परम्परागत सांस्कृतिक, वेशभूषा, खान- पान, रिति- रिवाज एवं सरना स्थल पर पूजा अर्चना के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम के दौरान आदिवासी वेशभूषा व ढोल मांदर पर खोड़हा मंडली द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन रविवार की दूसरी बेला की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान बंधन...