रांची, जनवरी 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के जुरदाग तेतरटोली गांव में मंगलवार को सीडबी बैंक के महिला उद्यमिता आजीविका संवर्धन एवं विकास कार्यक्रम के तहत रस्सी निर्माण कार्य से जुड़ी महिलाओं के लिए एक दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) स्मिता नगेशिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों द्वारा वर्षों से नशापान से दूरी बनाकर आजीविका के वैकल्पिक साधनों को अपनाने की सराहना की। जुरदाग तेतरटोली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 40 से 45 आदिवासी मुंडा परिवार निवास करते हैं और पिछले 25-30 वर्षों से गांव में हड़िया-दारू बनाने एवं बेचने पर पूर्ण पाबंदी है। गांव के लगभग सभी परिवारों की आजीविका का मुख्य साधन प्लास्टिक की ब...