रांची, मई 31 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्लस टू हाई स्कूल कर्रा की छात्रा खुशी कुमारी ने इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में 433 अंक प्राप्त कर जिला सेकेंड टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि कॉमर्स और साइंस दोनों संकायों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कॉमर्स संकाय से कुल 12 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 9 प्रथम श्रेणी एवं 3 द्वितीय श्रेणी से सफल हुए। सृष्टि कुमारी ने 430 अंक अर्जित कर जिला थर्ड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, जबकि जयंती कुमारी ने 408 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं साइंस संकाय से परीक्षा देने वाले 6 छात्रों में से 3 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। साइंस में किशन कुमार ने 66.2%, सुभम कुमार सिंह ने 65.2%...