रांची, अगस्त 6 -- कर्रा, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में बुधवार को दिवंगत दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी अन्वेषा ओना के नेतृत्व में अंचल कार्यालय में पदास्थापित अधिकारी एवं कर्मियों ने स्व. शिबू सोरेन के चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर प्रभारी अंचल निरीक्षक दीपक कुजूर, राजस्व उपनिरीक्षक काशिफ रज़ा, प्रकाश गुप्ता, संजय कुमार, प्रधान लिपिक अमर गुड़िया, नाज़िर शोभा कच्छप, लिपिक प्रभात सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, अनुसेवक मोहम्मद शब्बीर अहमद, मोहम्मद फ़ैयाज़ आलम एवं समस्त अंचल कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...