सिमडेगा, अक्टूबर 30 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। कर्रामुंडा गांव स्थित कैलाश धाम में गुरुवार से अखंड हरिकीर्तन सह देवउठान जतरा अधिवास पूजन के साथ शुरु हो गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान से सुख, शांति के लिए प्रार्थना की। शुक्रवार को नाम यज्ञ एवं अखंड हरिकीर्तन आरंभ होगा। शनिवार को पुर्णाहुति, हवन पूजन, आरती, प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन होगा। साथ ही रात में देवउठान जतरा सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। बताया गया कि कैलाश धाम का इतिहास प्राचीन काल से प्रसिद्ध है। पूर्व में लोग कैलाश पहाड़ को कोयला पहाड़ के नाम से जानते थे। कोयला पहाड़ दैविक स्थल के रूप में विख्यात होने के कारण इसका नाम कैलाश पहाड़ रखा गया। बताया गया कि लगभग 1921 ईसवी में गांव वुजूर्ग सोहन नेगी, गणेश नेगी, चंदर बेहरा, धीरपाल बेहरा, रामदयाल...