सिमडेगा, नवम्बर 1 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। नंगे पांव कैलाश धाम की पहाड़ चढ़कर डीसी कंचन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने ईश्वर से जिले के विकास एवं अमन शांति की कामना की। बीडीओ नूतन मिंज, बीडीओ बोलबा, मुखिया रेणुका सोरेंग के साथ पहाड़ के चढ़ाई चढ़ते हुए डीसी कंचन सिंह ने प्राकृतिक छटा का भी लुफ्त उठाया। डीसी ने कहा कि जिले की लोगों की आत्मीयता, सरलता और सादगी से एक अलग खुशी की अनुभूति होती है, जो और कहीं देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने आदिवासी संस्कृति से हुए स्वागत की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के कण कण में नृत्य और गीत रचा बसा हुआ है। जो दिल को एक अलग खुशी प्रदान करता है। कर्रामुंडा में आयोजित तीन दिनी पर्यटन महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में डीसी कंचन सिंह उपस्थित थी। मौके पर मंच संचालन समिति के कालो खलख...