बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। दिवंगत पत्रकार दीपक कुमार दीप का प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को पत्रकारों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला प्रांगण में मनाई गई है। अध्यक्षता राम किशोर राय ने की। इसमें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक धर्म नारायण झा ने कहा कि पत्रकार दीपक पत्रकारिता के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि क्रिकेट खेल, शिक्षा जगत में भी अपनी पहचान बनाए हुए थे। वे सामाचार को लिखने में कभी भेदभाव नहीं किया था। उनके असमय निधन से परिवार को ही नहीं समाज को बड़ी क्षति हुई है। वहीं, सुशील सिंघानिया ने कहा कि वे समाज के कर्म योद्धा के रूप में जाने जाते थे। हर वर्ग की पीड़ा को को अनुभव कर अपनी लेखनी के माध्यम से उठाते थे। मौके पर शिक्षक महेश कुमार, पत्रकार सुधांशु, हरेराम सिंह, शंभू चौधरी, प्रदीप झा, ...