लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की ओर से "कर्म योग एवं सुशासन के लिए मेडिटेशन" विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की, जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के एडमिनिस्ट्रेशन विंग के कोऑर्डिनेटर श्री हरीश भाई जी ने प्रतिभागियों को मेडिटेशन के महत्व और उसके दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय माउंट आबू में स्थित है और यह संस्था 140 से अधिक देशों में कार्यरत है। आगामी 5 से 9 सितंबर 2025 तक माउंट आबू में एक अ...