गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए रिक्रूटों की अब ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। जेटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) में रहकर पुलिसिंग की एक महीने तक बारीकियां सीखने के बाद इन्हें आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) के लिए भेजा जाएगा। इन सब ट्रेनिंग के साथ ही उन्हें भारत सरकार के कर्मयोगी पोर्टल से भी जोड़ने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसी के साथ यूपी देश का पहला ऐसा स्टेट होगा जहां रिक्रूटों को इस पोर्टल से मदद मिलेगी। इससे पहले देश भर के सिविल सेवा के अधिकारियों ही पोर्टल पर कोर्स करते थे। अब इससे जोड़कर न सिर्फ रिक्रूटों को ट्रेनिंग में मदद मिलेगी बल्कि ऑन लाइन क्लासेज और अन्य कोर्सेज कर सर्टिफिकेट लेने का मौका भी उनके पास होगा। यही नहीं उन्हें सेवा और कर्म का बोध भी यह पोर्टल सिखाएगा। द...