नई दिल्ली, अगस्त 6 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जब भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट लगी थी तो भारतीय टीम के हेड कोच ने दलील दी थी कि इस तरह की चोट के लिए रिप्लेसमेंट मिलना चाहिए। इस पर बेन स्टोक्स ने कहा था कि ये मजाक और बेतुका है। ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं, जब आखिरी मैच में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए तो फिर से ये डिबेट शुरू हो गई। चोट का खामियाजा भी इंग्लैंड ने भुगता। अब अश्विन ने स्टोक्स ने खिंचाई करते हुए कहा है कि कर्मों का फल आपको तुरंत मिलता है। आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की समीक्षा करते हुए इंजरी रिप्लेसमेंट के बारे में बात की। अश्विन ने कहा, "मैं इस सीरीज में एक और अपूर्णता के बारे में बात करना चाहता हूं। एक तमिल कहावत है जिसका मोटा-मो...