चतरा, जून 14 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। नशा मुक्ति को लेकर प्रखंड सह अंचलकर्मी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस क्रम में नशा की सेवन करने से होने वाली नुकसान के बारे में लोगों को बताएंगे।साथ ही साथ जागरूक भी करेंगे। जबकि नशा मुक्ति को लेकर पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ सभा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड के वरीय पदाधिकारी वेदवंती कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नशा मुक्ति को ले चर्चा के पश्चात वरीय पदाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी ने सावित्रीबाई फुले योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया...