बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- कर्मी दवा छिड़काव के दौरान बरतें पूरी सावधानी इस्लामपुर, अस्थावां, नूरसराय व हिलसा में कराया जाएगा छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए जिला मलेरिया कार्यालय में हुई प्रशिक्षण कार्यशाला फोटो : कालाजार स्प्रे : कालाजार उन्मूलन को ले जिला मलेरिया कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल छिड़काव दल के कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कालाजार उन्मूलन को ले जिला मलेरिया कार्यालय में सोमवार को प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें छिड़काव दल के कर्मियों को स्प्रे के दौरान पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया। उन्हें खुद की बचाव करने के साथ ही कालाजार के रोगियों की तलाश करने को भी कहा गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने कहा कि छिड़काव करते समय दल के कर्मी सही तरीके से पीपीई किट, ग्लव्स, हेलमेट, फेस शिल्ड, जूता, शर्...