गया, नवम्बर 29 -- शेरघाटी जिला अवर निबंधन कार्यालय में कार्यरत निजी कर्मी डॉटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार (45) का शुक्रवार की रात हो गया। करीब एक माह से इलाज के बाद कर्मी ने पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। कम्प्यूटर ऑपरेटर के निधन पर जिला निबंधन कार्यालय सहित शेरघाटी, टिकारी और नीचमकबथानी जिला अवर निबंधन कार्यालय में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें पदधिकारी व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत को श्रद्धांजलि दी। जिला कार्यालय में जिला अवर निबंधक सुमेश्वर कुमार, ओएस महेंद्र चौधरी, रविंद्र कुमार, प्रधान लिपिक सत्येंद्र मांझी, कम्प्यूटरऑपरेटर निरंजन कुमार सहित अन्य सभी कर्मियों ने जितेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बताया कि जितेंद्र कुमार मूल रूप से जहानाबाद के रहने वाले थे।...