धनबाद, नवम्बर 4 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र में कार्यरत अंतु कुमार नोनियां की मृत्यु ईलाज के दौरान के बाद रविवार देर रात हो गई। इधर परिजनों व यूनियन प्रतिनिधियों ने आश्रित को नियोजन व बकाए राशि के तत्काल भुगतान की मांग को लेकर सोमवार की सुबह माटीगढ़ स्थित लाल बंगला कार्यालय में मृतक के शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे। अंतु कुमार नोनिया एबीओसीपी माइंस में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मृतक कर्मी का पिछले कई माह से ईलाज चल रहा था। इधर श्रमिक प्रतिनिधियों एवं परिजनों की मांग को गंभीरता से लेते हुए परिजनों की उपस्थिति में प्रबंधन व श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच लाल बंगला स्थित परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में आपसी सहमति के बाद मृतक की पत्नी कुसूम चौहान को प्रबंधन ने औपबंधिक नियोजन पत्र सौंपा। इसके पूर्व परिजनों के ब...