धनबाद, दिसम्बर 21 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के निचितपुर कोलियरीकर्मी त्रिभुवन चौहान की मौत धनबाद के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार को हो गई। इसके बाद संयुक्त मोर्चा के समर्थक व परिजनों ने शव को कोलियरी कार्यालय के समक्ष रखकर नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे के उपरांत द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसमें मृतक के पुत्र सत्येंद्र चौहान को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। साथ ही तीन माह में जरूरत के कागजात प्रस्तुत किये जाने के बाद मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। बता दें की बीते 18 अक्टूबर को ड्यूटी जाने के क्रम में त्रिभुवन चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...