धनबाद, अगस्त 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बीसीसीएल कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में सेफ्टी विभाग में कार्यरत 35 वर्षीय तुलसी हांड़ी की मौत रविवार की सुबह धनबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक के परिजनों व यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के समर्थकों ने शव को क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष रखकर नियोजन सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे के बाद कतरास जीएम राजकुमार, एपीएम अशोक कुमार व एरिया सेफ्टी अधिकारी संजय चौधरी के साथ वार्ता बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के साथ हुई। जिसमें मृतक की पत्नी सविता देवी को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। बता दें की बीते 29 जुलाई को ड्यूटी समाप्त कर कर्मी तुलसी हांड़ी कतरास के मालकेरा स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी बीच उनकी तबियत अचानक खराब होने पर स्थानीय लोगों ने कतरास स्थित एक निजी अस...