मोतिहारी, नवम्बर 15 -- अरेराज । चुनाव समाप्ति के बाद सरकारी विद्यालय तो खुले लेकिन जिन विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था। लगभग सभी सरकारी विद्यालयों में सफाईकर्मी भी नियुक्त तो किए गए है बावजूद इसके राजकीय मध्य विद्यालय बालक के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार दुबे को शुक्रवार को स्वयं झाड़ू लगाकर विद्यालय परिसर की सफाई करते देखा गया। इतना ही नहीं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अरेराज एचएम राजीव कुमार पांडे को भी विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर गंदगी कोसाफ करते देखे गये। एच एम अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय की नियमित सफाई करने के लिए सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है लेकिन इस विद्यालय को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो इसके मद्देनजर विद्यालय में स्वयं झाड़ू लगाने पर विवश होना पड़ा है।...