मधेपुरा, फरवरी 21 -- चौसा, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में दवा जलाने के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संबंधित कर्मियों को पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. ज्ञान रंजन कुमार ने एएनएम किरण कुमारी और कृष्ण बागवानी विकास मिशन पूर्णिया के संचालक को पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। एएनएम किरण कुमारी से कहा गया है कि एक्सपायरी आइएफए ग्रीन चैनल से उपयुक्त स्थल पर नहीं रहने के कारण साफ-सफाई कर्मी द्वारा उठाकर जला दिया गया जो कि नियमानुकुल नहीं है। ऐसा आपके द्वारा क्यों किया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि वे अपने कार्य के प्रति लापरवाह हैं। जबकि कृष्ण बागवानी मिशन के संचालक विकास से कहा गया कि उनके द्वारा संचालित साफ-सफाई कर्मी एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरती जा रही...