बाराबंकी, नवम्बर 5 -- हैदरगढ़। क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बारा टोल प्लाजा पर बुधवार की दोपहर एक राजनीतिक दल से जुड़ीं लग्जरी गाड़ियां बूम तोड़ते हुए निकल गईं। यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। टोल अदा करने के सवाल पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं और टोल कर्मियों में जमकर कहासुनी भी हुई। लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहे दो लग्जरी वाहन बारा टोल प्लाजा पर एक बजकर बीस मिनट पर रुके। आगे चल रही लग्जरी वाहन के बोनट पर फूल माला से लदी थी। जिससे समझा जा रहा है कि राजनीतिक दल के पदाधिकारी किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद लखनऊ की ओर जा रहे थे। टोल कर्मी ने टोल अदा करने को कहा तो वाहन चालक ने एक राजनीतिक दल का पदाधिकारी बताते बैरियर हटाने को कहा। मना करने पर नेता जी व उसके पीछे चल रही कार पर सवार समर्थक वाहनों से नीचे उतरकर टोलकर्मियों से वाद-...