लखीसराय, मई 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सकारात्मक पहल के तहत रविवार को लखीसराय पुलिस केंद्र परिसर में पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक रविवार को पुलिसकर्मी स्वेच्छा से अपने कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्र में श्रमदान करते हैं। इस विशेष मौके पर पुलिसकर्मियों ने झाड़ू लगाकर परिसर की सफाई की, कचरा उठाया और पेड़-पौधों के आसपास का क्षेत्र भी साफ किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वच्छ वातावरण बनाए रखना है, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी है कि स्वच्छता केवल नगर निगम या सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण हमारे क...