गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवददाता 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद 15 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इसकी तैयारियों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तैयारी बैठक जिला चिकित्सालय परिसर में गुरुवार को हुई। अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 3.67 से कम स्वीकार नहीं होगा और पेंशनरों को भी समान लाभ मिलना चाहिए। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने पुरानी पेंशन योजना बहाली को आवश्यक बताया। बैठक में डीए एरियर भुगतान, रेलवे रियायत बहाली और ओपीएस लागू करने की मांग दोहराई गई। बैठक की अध्यक्षता एसएन शुक्ल ने की। संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक में अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, शेषनाथ चौधरी, एसएन शुक्ल, रत्नाकर शुक्ल, अनिल द्विवेदी, बरसाती लाल जय...