पाकुड़, अप्रैल 21 -- कालाजार उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। इससे सुनिश्चित कराने को लेकर हर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी जगहों पर आईआरएस कीटनाशक छिड़काव अच्छे से कराया जा रहा है जो आरआईएस की स्क्वाड है वह प्रत्येक घर में जाकर छिड़काव कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को कालाजार की टीम उपायुक्त मनीष कुमार के आवास पहुंचकर सभी कमरों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। उपायुक्त ने बताया कि इस बार केंद्रीय टीम एवं स्वास्थ्य मंत्रालय एवं स्टेट नोडल के द्वारा जिले में हो रहे कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना की है। इस बार का थीम है कि बाई बाई कालाजार जिसके तहत पूरी टीम पूरे शिद्दत के साथ काम कर रही है। रात्रि चौपाल एवं जागरूकता रथ के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर लोगों को कालाजार के प्रति ज...