बेगुसराय, सितम्बर 19 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सहित वार्ड पार्षदों द्वारा किया गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य है। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत कर क्षेत्र में स्वच्छता का काम करना तो है ही, साथ ही लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैलाने का भी प्रयास है। हरी झंडी दिखाते हुए कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि यह महत्वूपर्ण कार्य है। इसमें सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। मौके पर कर्मियों व मौजूद अन्य लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...