जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनावके सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने दोनों प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया । जिला मे बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो प्रशिक्षण केन्द्र यथा राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, जहानाबाद तथा गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य को समुचित साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही रौशनी की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को सभी प्रपत्रों को बारीकी से...