लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ 9 अक्तूबर को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रदेशभर के निकायों में बैठकें कर रहा है। गुरुवार को बुलंदशहर और अलीगढ़ में बैठकें हुई। शुक्रवार को फिरोजाबाद, टुंडला व आगरा में बैठक होगी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने कहा है कि लंबित मांगों के समाधान के लिए कई प्रयास किए जाने के बाद भी किसी बिंदु पर सालों से कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। प्रमुख सचिव नगर विकास के साथ भी बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसीलिए मजबूरन धरना देने का फैसला किया गया है। गुरुवार की बैठक में राकेश अग्निहोत्री, संजय सक्सेना, विजय गुप्ता, हाकिम सिंह, देवेश पांडे, मानवेंद्र बघेल, प्रदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा, जयदेव कौशिक आदि उपस्थित रहे।

हिंदी ह...