बगहा, अगस्त 6 -- सिकटा,एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई। अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष ई.शब्बीर अहमद उर्फ मुन्ना ने की। संचालन बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने किया। बैठक में विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी यहां सुपरबॉस हो गए है। इनके सामने नियम व कानून कुछ नहीं है। उन्होंने राजस्वकर्मियों को गतिविधि ठीक करने की हिदायत दी। वहीं धनकुटवा प्लस 2 विद्यालय की जांच करने की जिम्मेवारी बीईओ संजय कुमार सिंह को दी। बीएओ अमरनाथ मिश्र को ससमय व सरकारी दर पर उर्वरक मुहैया कराने को कहा। सदस्य मधुसूदन पटेल ने कहा कि नल जल कहीं नहीं चल रहा है। इस पर पीएचईडी के कनीय अभियंता चन्दन कुमार ने बताया कि प्रखंड में मात्र बीस फीसद नल जल संचालित हो रहे हैं।शेष चलाने की कार्रवाई की जा रही है।सदस्य सुजीत कुमार वर्मा व ...