बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- मुख्य कारखाना प्रबंधक ने दिया जल्द निपटारे का आश्वासन हरनौत, निज संवाददाता। सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को बैठक की गयी। मुख्य कारखाना प्रबंधक आरआर प्रताप की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मियों के प्रमोशन और सुविधाओं पर सहमति बन गयी है। प्रबंधक ने जल्द इस मामले के निपटारे का आश्वासन दिया है। संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने किया। बैठक में 'ईस्ट सेंट्रल एम्प्लाइज यूनियन' की ओर से कारखाने के यांत्रिक, इलेक्ट्रिकल और भंडार विभाग से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन ने मुख्य रूप से पलामू एक्सप्रेस का हरनौत में ठहराव, समयबद्ध प्रमोशन वरीयता सूची का प्रकाशन और कर्मचारियों के लिए सेफ्टी शू, डिजिटल आईडी कार्ड व सीवीजी सिम जैसी मांगों को रखा। कर्मचारियों के स्वास...