मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद। शनिवार को विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एमडीए कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा उपाध्यक्ष अनुभव सिंह को ज्ञापन दिया गया। मांग की गई कि कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान दिलाया जाए। इस मामले को लगातार उठाया जाता रहा है। बोर्ड बैठक में भी पास किया जा चुका है। कर्मचारियों को हर माह विलंब से वेतन प्राप्त होता है। इसे समय से दिलाए जाए। केंद्रीय कर्मचारियों की तरह कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा। इस दौरान एमडीए कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संजय सतसंगी, महामंत्री विजय दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...