बगहा, अगस्त 23 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। जमाबंदी में सुधार को लेकर चलाये जा रहे राजस्व महा अभियान राजस्व कर्मियों के उदासीनता का शिकार हो रहा है। कैम्प में राजस्व कर्मी लेट लतीफी पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोगों को तक शत प्रतिशत जमाबंदी नहीं पहुंच पा रही है। डोर टू डोर वितरण में भी कर्मियों के द्वारा उदासीनता बरती जा रही है। ऐसे में जमाबंदीदार कैंप व राजस्व कर्मियों का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें जमाबंदी पर पत्र प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। कुछ ऐसा ही आलम शनिवार को प्रखंड बगहा 2 के नया गांव रामपुर पंचायत में देखने को मिला। पंचायत में आयोजित कैंप में साढ़े 11 बजे तक राजस्व कर्मी नहीं पहुंचे थे । ऐसे में लोगों में इस अभियान के प्रति कर्मियों के उदासीनता को लेकर जमाबंदीदारो में रोष पनप बन रहा था। हालांकि कैंप में कार्यपालक सहायक व किसान ...