बलरामपुर, अप्रैल 29 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में बने सुलभ शौचालय में लगा रहने से निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। यहां आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां तैनात कर्मचारी के नदारद होने से शौचालय में ताला लटकता रहता है। मरीजों एवं तीमारदारों ने लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शौचालय को साफ-सुथरा करवाने की मांग की है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज तथा आम जनमानस के लिए लाखों रुपये की लागत से आर्दश नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था, जिससे महिला, पुरुष, बच्चे एवं बुज़ुर्गों को शौच आदि के लिए बाहर इधर-उधर भटकना न पड़े। लेकिन शौचालय में ताला लगे होने क...