पटना, जून 30 -- बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन (सीटू) का सम्मेलन सोमवार को विद्यापति मार्ग के मंडपम हॉल में हुआ। इसमें मानव बल को कंपनी की निजी सेवा में लेने का विरोध किया गया। आंतरिक नियुक्ति के सभी अभ्यर्थी की नियुक्ति, सभी तकनीकी कामगारों की प्रोन्नति, लेखा संवर्ग की कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई। संघ के महासचिव अमरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर जल्द ही कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। एसटी आलम, गणेश प्रसाद और कुंदन कुमार ने संघ के कामकाज का ब्योरा प्रस्तुत किया। संघ ने विश्वास प्रकट किया कि कंपनी के नवनियुक्त सीएमडी कर्मचारियों की समस्याओं का अविलंब समाधान करेंगे। सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर महामंत्री को कमेटी गठित करने और आगे की कार्रवाई के लिए अधिकृत कर दिया गया।

हिंदी ह...