सीतामढ़ी, मई 16 -- शिवहर। जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का गुरुवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम में प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों का शत प्रतिशत बायोमेट्रिक हाजिरी बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज कराना सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के उपलब्धियां की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024- 25 एवं वित्तीय वर्ष 2025- 26 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का निर्माण एवं पंचायत वार स्वच्छता शुल्क संग्रह एवं वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली। वही षष्टम राज वित्त आयोग, 15 व...