मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- घैलाढ़। प्रखंड के पीएचसी में चिकित्सक और कर्मियों की कमी से मरीजों को परेशान होना पड़ता है। पीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण फ्रैक्चर केस में प्लास्टर नहीं किया जाता है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जानकारी हो की घैलाढ पीएचसी में चार विशेषज्ञ और एमबीबीएस डॉक्टरों का तीन पद सृजित है। लेकिन यहां मात्र एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। एक डेंटल चिकित्सक और एक महिला चिकित्सक का पद भी सृजित है। लेकिन एक भी महिला चिकित्सक नहीं है। ए ग्रेड नर्स के छह पद सृजित रहने के बाद भी एक भी नर्स नहीं है। पद सृजित रहने के बाद भी यहां ड्रेसर नहीं है। प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकरी का पद भी रिक्त हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार ने बताया की डॉक्टरों के कमी के कारण परेशानी होती ...