देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। ईएमटी और पायलटों की कमी से 108 व 102 नंबर एंबुलेस समय से नहीं पहुंच रही हैं। समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने से घायलों और बीमारों की जान बचानी मुश्किल हो रही है। जबकि एंबुलेस संचालन कंपनी फोन करने पर सात मिनट में एंबुलेंस के घटना पर पहुंचने का दावा करती है। बीमार और घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने को जिले में 108 नंबर के 35 और 102 नंबर के 38 एंबुलेंस संचालित किये जाते हैं। इसका संचालन लखनऊ की ग्रीन हेल्थ ईएमआरआई कंपनी द्वारा किया जाता है। 24 घंटे फोन करने पर मरीजों, घायलों को नजदीक के अस्पताल पर पहुंचाने 108 नंबर एंबुलेंस चलाया जाता है, जबकि प्रसूता, गर्भवती व बीमार बच्चों की जांच, इलाज व प्रसव के बाद घर पहुंचाने को 102 नंबर एंबुलेंस का संचालित किया जाता है। जिले के प्रत्येक विकास खण्ड के एक सा...