भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में कर्मचारियों की किल्लत से काम प्रभावित होने की बात जनाधिकार पार्टी के छात्र नेताओं ने की है। इसे लेकर मंगलवार को ऑडिटोरियम में हंगामे की स्थिति बन गई। जब कुछ छात्र जब उत्तर पुस्तिका लेने पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। जानकारी लेने पर पता चला कि वहां के कर्मी विवि द्वारा दिए आवेदन पर उत्तर पुस्तिका जमा करने विवि पहुंचे हैं। इसकी जानकारी होने पर जाप के छात्र नेता बजरंग कुमार भगत पहुंचे। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कर्मियों को बुलाकर मौजूद विद्यार्थियों का आवेदन सौंपा गया। छात्र नेता ने परीक्षा विभाग में कर्मचारी की कमी को पूरा करने का अनुरोध किया है, ताकि विवि का काम सुचारू रूप से चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...