बोकारो, दिसम्बर 9 -- बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के कार्यालय में बोकारो जिला राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का 5 महीने का बकाया वेतन का भुगतान विभाग द्वारा करवाने के लिए कर्मियों ने गुस्से का इजहार किया। सभा को संबोधित करते हुए बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बोकारो जिला झारखंड राज्य द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र जिसमें सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 711 आउटसोर्सिंग कर्मचारी विभिन्न पद पर गत 8 वर्षों से अधिक से आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करते आ रहे हैं। वर्तमान सिविल सर्जन अक्टूबर 2024 से दोबारा बोकारो जिला सदर अस्पताल में सेवा योगदान ग्रहण किये है। उनके आने के साथ ही कंपनी मेसर्स राईडर सर्विस सिक्योरिटी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मा...